तीन सवाल आज पूछने का मन है। कल इन सवालों का जवाब दिया जाएगा। इन सवालों का जवाब दें और उत्तर की प्रतीक्षा करें।
1) चार बाट(इन्हें वजन या बटखड़ा भी कहते हैं) हैं जिनकी मदद से आप एक किलोग्राम से लेकर 40 किलोग्राम तक की वस्तु तौल सकते हैं। यहाँ वजन हमेशा पूर्ण संख्या में होना चाहिए न कि आधा किलोग्राम या ढाई सौ ग्राम जैसा। जैसे एक किलोग्राम, दो किलोग्राम, तीन किलोग्राम से लेकर 40 किलोग्राम तक कितना भी सामान तौलना हो, सिर्फ़ चार बाट ही चाहिए। अब बताइए कि वे कौन-कौन से बाट होंगे। यहाँ कोई जरूरी नहीं कि सभी बाट वास्तविक हों यानि जो बाट हमारे यहाँ उपलब्ध हैं, वहीं हों और उतने ही किलोग्राम के हों, यह बाध्यता नहीं है।
2) एक बगीचे में कुल बारह पेड़ हैं। बगीचे में पेड़ ऐसे लगाए गए हैं कि कुल छह पँक्तियाँ हैं और हर पँक्ति में चार पेड़ हैं। इस बगीचे में पेड़ कैसे लगाए गए हैं, इसका नक्शा बनाकर दिखाएँ।
3) मैं आपको एक महीने तक रोज एक करोड़ रुपये दूंगा। आपको आज एक रुपये, कल दो रुपये, परसों चार रुपये, उसके अगले दिन चार का दुगना आठ रुपये देने हैं। यही क्रम एक महीना तक चलता रहेगा। आप हर दिन पिछले दिन का दुगना अगले दिन देंगे। अब बताइए कि सौदा मंजूर है या नहीं?
सवाल तीनों मजेदार हैं, सौदा घाटे का है, मंजूर नहीं।
जवाब देंहटाएंऐसे प्रश्नों से दूर भागना और दूर खड़े रह कर मुस्कराना मुझे अच्छा लगता है :))
जवाब देंहटाएंनंबर दो का उत्तर (नमूने के लिए) स्टार शेप है, रेखाचित्र यहां कैसे खींचें, समझदार को इशारा काफी.
जवाब देंहटाएंनंबर तीन में फायदे में वो रहेगा, जिसे पैसा पहले पाना है, क्योंकि पैसा पा कर तो बस थोड़ी नीयत में खोट की और फायदा ही फायदा.
नंबर एक का जवाब खुद से क्या दूं, क्योंकि यह तीनों और ऐसे ढेरों-ढेर शकुंतला देवी की पुस्तकों में प्रकाशित हैं.
राहुल जी,
जवाब देंहटाएंस्टार यानि तारे जैसा कहने से काम नहीं चलेगा। चित्र तो भेजना ही होगा। भले ही मेल से।
राहुल जी,
जवाब देंहटाएंहुआ ये कि आज लिखने में दिमाग नहीं लगाना था। कल एक और जबरदस्त सवाल गणित का उठाता हूँ जो गलत और सही दोनों है। लेकिन आज तो बस ऐसे ही सवालों को दे दिया। इनमें से एक सवाल पर आठवीं में था तब बहुत मेहनत किया था लेकिन जवाब पा लिया। एक-दो दिन लग गये थे हल करने में। शकुंतला देवी की किताब मैंने देखी नहीं है, इसलिए उसपर कुछ नहीं कह सकता।
प्रश्न २ का चित्र
जवाब देंहटाएं0.........................0
0........0........0.......0
0........0........0.......0
0.........................0
प्रश्न २ का चित्र
जवाब देंहटाएं0...........................0
0........0........0.......0
0........0........0.......0
0...........................0
चनधन जी,
जवाब देंहटाएंआपके तीसरे सवाल में लास्ट की पंक्तियाँ ठीक नहीं लग रहीं... दान देने में शर्त नहीं रखी जाती.
प्रतुल जी,
जवाब देंहटाएंतीसरा भी तो सवाल ही साहब! सवाल में तो साधु अंडे भी खा सकते हैं या फिर अनुवाद पढ़ाते समय 'राम को रावण ने मारा' जैसे वाक्य भी गलत नहीं हैं।
इन तीनों के जो जवाब मेरे पास हैं, उन्हें दे ही रहा हूँ।