21 जून को हिन्दी फ़िल्मों पर कुछ विचार लिखकर रखे, जिनमें भाषा, कथा आदि पर अपना पक्ष रखने की कोशि श थी। उस लेख को तीन हिस्सों में यहाँ बाँट रहा हूँ। पहला हिस्सा प्रस्तुत है।
हिन्दी फ़िल्मों का नायक वामपंथी क्यों नहीं
नायक, खलनायक और संघर्ष का चक्कर
फ़िल्मों में पहले खलनायकी का बड़ा महत्व था। लोग नायक के साथ एका त्म होकर कुछ घंटे खलनायक से स्वयं ही लड़ने का काल्प निक और अनोखा अनुभव प्राप्त करते थे। आज भी यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। आज भी भोजपुरी या दक्षिण की फ़िल्मों में खलनायकी का होना एक ज़रूरी-सी शर्त बना हुआ है।
भारत में फ़िल्मों का नायक ख़ूब संघर्ष करता दिखता रहा है। लावारिस, ग़ुलाम, बेघर, ग़रीब, अनाथ या जिसके माँ-बाप बचपन में मर गए हों, ऐसे नायकों की बाढ़ का दौर कुछ -कुछ अभी भी क़ायम है, जो कि पहले थमने का नाम नहीं ले रहा था। ग़रीब और साधारण आदमी का किरदार निभा-निभाकर धन्ना सेठ बननेवालों की संख्या कम नहीं है। कुछ फ़िल्मकारों ने वेश्याओं को भी नायिका के तौर पर दिखाकर, यह स्वीकारना पड़ेगा कि कई बार बेजोड़ और शानदार फ़िल्मों का निर्माण कर, करोड़ो कमाए हैं। कुछ लोगों को सच्ची घटना पर फ़िल्म बनानेवाले बड़े महान् नज़र आते हैं। सच्ची घटनाओं पर बननेवाली फ़िल्में लोगों को ज़्यादा खींचती है और इस वजह से फ़िल्मकार बोरियों में भरकर रुपये झाड़ ले जाते हैं और ताली पीटते रहनेवाले लोग बेवकूफ़ों की तरह ख़ुश होते हैं।
वापस नायक और ‘फ़िल्मी संघर्ष’ पर आते हैं। हिन्दी फ़िल्मों का नायक प्रायः क्रांतिकारी तभी बनता है, जब उसके अपने परिवार के सदस्य या किसी दोस्त या पड़ोसी या फिर आशिक़ पर किसी तरह का क़हर खलनायक द्वारा ढाया जाता है। यहाँ साफ़ समझ में आता है कि हिन्दी फ़िल्मों का नायक एक सनकी और बदला लेनेवाले से ज़्यादा शायद ही होता है। वह वास्तव में क्रांतिकारी सिर्फ़ ऐतिहासिक फ़िल्म में ही बनाया जाता है, या बनाए जाने की कोशिश का शिकार होता है। आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ के प्रशंसकों की कमी नहीं है, लेकिन प्रशंसा की बजाय आलोचनात्मक दृष्टि से देखने की कोशिश कर ते ही सारा खेल सामने आने लगता है और लोगों की भावनाओं के साथ खेलकर, उनका विज्ञापनी इस्तेमाल कर करोड़ों-अरबों पीट लेने का षडयंत्र साफ़ दिखने लगता है।
पूँजीपति और शोषक वर्गों के खिलाफ़ बोलने की औक़ात तो नायकों में होती नहीं , इसलिए हिन्दी फ़िल्मों में नायिका और नायक से अक्सर यह सुनने को मिलता रहा है कि ‘अमीर होना गुनाह नहीं है।’ हिन्दी फ़िल्मों में बहुत संघर्ष कर के आगे बढ़नेवाला नायक हमें बाद में पूँजीपति बनते ही दिखाया जाता रहा है। पता नहीं किस कोने में सारे नायकों को रखा जाता है कि कोई भी नायक लेनिन या भगतसिंह या चे नहीं बनता। फ़िल्मों में कभी भी समाजवादी क्रांति को सफल होते या लोगों को बेहतर ज़िंदग़ी जीते दिखाया ही नहीं जाता। उन्हें अमेरीकी नमूने (मॉडल) के विकास के सपने दिखाये जाते हैं। वह (नायक) संघर्ष करता है ख़ुद के लिए , परिवार के लिए, बहन के लिए, दोस्त के लिए, आशिक़ के लिए, कभी ऐसा नहीं दिखता कि वह पूँजीपति वर्ग से संघर्ष करता है। वह संघर्ष करता है तो पूँजीपति से, सिर्फ़ उससे जिससे उसे निजी मामले के लिए बदला लेना है। साफ़ बात है कि पूँजीपति वर्ग से कभी संघर्ष करते, जीतते दिखाने की औक़ात निर्माताओं में नहीं रही है अपने यहाँ । यहाँ का नायक लड़ता है- अमरीश पुरी से, सदाशिव अमरापुरकर से, डैनी से, गुलशन ग्रोवर से, अनुपम खेर से, शक्ति कपूर से...। परिवर्तन कुछ ऐसा ही हुआ है कि पहले जहाँ पौराणिक कथाओं में राक्षस और देवता लड़ते थे, वहाँ अब खतरनाक चेहरेवाले (इन दिनों ‘स्टाइलिश लुक’ वाले) खलनायक और नायक लड़ते हैं। हमें लगता है कि हिन्दी फ़िल्मों का नायक वर्गीय चेतना से लैस नहीं होता। हिन्दी फ़िल्मों का नायक वामपंथी तो हो ही नहीं सकता... ... चाहे आप ‘पैग़ाम’ का उदाहरण ही क्यों नहीं ले लें, सुधारवादी भले दिख जाय।
नोटः – हिन्दी फ़िल्मों का हाल शायद तमाम भारतीय फ़िल्मों का है... ...
चंदन जी बहुत दिनों के बाद आपका आलेख आया है. स्वागत. आपने हिंदी फिल्मों और वर्ग संघर्ष के बारे में बहुत सोचा है, अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंकुछ मूलभूत बातें करना चाहता हूँ.
परीक्षित सहनी की एक फिल्म आई थी जिसमें हीरो वर्गसंघर्ष में रत दिखता है. लेकिन उस फिल्म में हीरो को फर्स्ट हाफ़ में ही मार दिया गया था और दूसरे हाफ़ में हीरोइन अपनी ग़रीबी के कारण अपने बच्चों को ज़हर दे कर मार डालती है और अंत में अदालती कार्रवाई में फंसी नज़र आती है. आप समझ रहे होंगे.
दिलीप कुमार और परीक्षित साहनी या उनके पिता बलराज साहनी की जितनी भी फिल्में वर्गसंघर्ष को चित्रित करती नज़र आती हैं वास्तव में वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की ओर ले जाती हैं जो अंततः वर्गसंघर्ष के सकल प्रभाव को पूँजीवाद के हक में मोड़ देती है.
इसे भी मूलभूत मुद्दा ही समझिए. शायद आपने खलनायक के अंग्रेज़ी नाम 'विलेन' का अर्थ शब्दकोश में देखा हो. विलेन का अर्थ है खेतों में काम करने वाला या खेत मज़दूर. स्पष्ट हो जाता है कि फिर हीरो कौन हो सकता है. भारत में विलेन का मतलब है धर्म का विरोध करने वाला या नास्तिक जो आखिर में आस्तिक न बने तो फिल्म नहीं चलती. धर्म भीरुता जनमानस का गहरा रोग है. ये दो लिंक्स देख लें-
जवाब देंहटाएंhttp://dictionary.reference.com/browse/villain?s=t
http://dictionary.reference.com/browse/villein
और राजकपूर की आवारा, श्री 420.
जवाब देंहटाएंधर्मेंन्द्र की नया जमाना.
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा आपके ब्लाग पर आना और आपके विचार पढना। आपसे सहमत हूं।
जवाब देंहटाएंकला फिल्म में हैं दिखे, छुटपुट ऐसे पात्र |
जवाब देंहटाएंअगर लिखेंगे पटकथा, बाम-पंथ के छात्र |
बाम-पंथ के छात्र, तभी तो बात बनेगी |
फैलेंगे लेफ्टिस्ट, रात दिन खूब छनेगी |
मजदूर कृषक की जीत, चाहते हम भी भैया |
पर आयें तो नए, फिल्म के बड़े लिखैया ||
वर्गीय चेतना की बात करने और समझाने में बहुत समय लगता है शायद! इत्ती देर में निर्देशक तमाम मजेदार सीन कर लेगा।
जवाब देंहटाएंसवाल पूंजी का है , जिसकी होगी उसकी ही भाषा बोलेगी।
जवाब देंहटाएं