भगतसिंह के चौदह दस्तावेज
किसी ने सच कहा है- "सुधार  बूढ़े आदमी नहीं  कर  सकते, क्योंकि  वह  बहुत  ही बुद्धिमान  और  समझदार  होते हैं। सुधार तो होते हैं युवक के परिश्रम, साहस, बलिदान और निष्ठा से, जिन्हें भयभीत  होना  आता ही नहीं और जो विचार  कम तथा  अनुभव  अधिक  करते हैं।"
( भगतसिंह के 'स्वाधीनता के आन्दोलन में पंजाब का पहला उभार' लेख से) 

 
