इस बार कुछ और बातें!
पिछले दिनों एक विद्या लय में जाने का अवसर मिला। वहाँ मेरे पूर्व शिक्षक ने बच्चों के लिए कुछ भाषण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देने के लिए लिखने का निर्देश दिया। कुछ खास इच्छा न रहते हुए भी 10 भाषण लिखे। निर्देशानुसार भाषण में को ई कविता या शे’र होने पर वह अच्छा लगेगा। हकीकत यह है कि कविता के अंश या शे’र तालियाँ बजवाते हैं, इससे ज़्यादा शायद ही कुछ होता हो। पास में न कोई डायरी, न किताब , न नोट । कविता के चक्कर से छुटकारा कैसे भी मिल सका। उन दस भाषणों में से 7-8 को आज बच्चे विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में देंगे। यहाँ 15 अगस्त, 2012 के अवसर पर उन भाषणों में से कुछ दिए जा रहे हैं। संबोधन को भी यहाँ रहने दिया जा रहा है। हालाँकि वह जरूरी नहीं है।
1
उपस्थित सज्जनो, शिक्षकगण और मेरे सहपाठियो! आज 15 अगस्त के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे कुछ कहने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए मैं आपसबों का आभारी हूँ।
15 अगस्त, 1947 के बाद आज 65 साल बीत गए हैं। हम हर साल इस दिन अपने देश की आजा दी का उत्सव मनाते हैं। दो-ढाई सौ सालों की लम्बी ग़ुलामी से आज़ादी पाने में हमारे देश के लाखों लोगों की जानें गई हैं। अंग्रेजों से पहली लड़ाई लड़नेवाले बंगाल के नवाब सिरा जुद्दौला से लेकर भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई शहीदों की कुर्बानी देकर हमारे देश को 1947 में आजादी मिल पाई।
आज जब हमारे देश में आदर्श के नाम खिलाड़ी, फ़िल्मी सितारे और अमीर उद्योगपति सामने हैं, तब शहीदों की चमक फीकी पड़ती मालूम हो रही है। ज़रूरत है इस बात की कि भगतसिंह को हमारे बीच आदर्श के रूप में ठीक से स्थापित किया जाए।
भगतसिंह से प्रेरणा लेकर इस देश, विश्व और मानवता के लिए कुछ करने की ज़रूरत है।
धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए
जय हिंद! जय मानवता!
2
प्यारे देश वासियो! हमारा देश आज 66वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हमारे विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में मुझे भी कुछ कहने का अवसर प्रदान किया गया है। इस अवसर पर मैं आपसबों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।
आज हम अंग्रेजों की गुलामी से तो आजाद हो चुके हैं। लेकिन हमें निश्चिंत होकर बैठ नहीं जाना चाहिए। अपने ही देश में ऐसे कई गद्दार आसन जमाए हुए हैं, जो देश की स्वतंत्रता को खतरा पहुँचाने की कोशि शें करते हैं। हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि हम उन गद्दारों से सावधान रहें।
कहनी है एक बात हमें इस देश के पहरेदारों से।
सम्भल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।
बाहर के दुश्मन से ज़्यादा खतरनाक घर में बैठा गद्दार होता है। देश की स्वतंत्रता को नीलाम करने के हजारों प्रयत्न होते रहे हैं। आज इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमसब यह प्रण लें कि हम देश और इसकी एक अरब से अधिक जनता की स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा किसी भी कीमत पर करेंगे।
जय हिंद! जय स्वतंत्रता!
3
उपस्थित सज्जनो! और मेरे सहपाठियो! मुझे इस स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर आपसे कुछ कहने का मौका दिया गया है, इसलिए मैं आप सबों का आभारी हूँ।
फिर हजारों क्रांतिकारियों ने जान की बाजी लगा दी और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान के फलस्वरूप हमें आजा दी मिली और आज हम आजाद हैं। आजादी की कीमत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 7 लाख लोगों ने आज़ादी के लिए अपने प्राण गँवा दिए। आजादी अमूल्य है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आजादी को हर कीमत पर हम बनाए रखें, इसी आग्रह के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ।
जय हिंद! जय आजादी!
4
मेरे प्यारे देश वासियो! भारत के 66वें स्वतंत्रता दिवस पर मुझे कुछ कहने का अवसर मिला है। आज के दिन पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल होता है। लेकिन जब हम आजा दी के दीवानों की कहानियाँ पढ़ते हैं, तो दिल दहल जाता है। जेल में भूख हड़ताल की वजह से जतिनदास के प्राण चले गए, भगतसिंह को मात्र साढ़े तेईस साल की उम्र में फाँसी हो गई। सुखदेव, राजगुरु, बटुकेश्व र दत्त, भगवतीचरण वोहरा जैसे क्रांतिकारी अंग्रेजों की हैवानियत के शिकार हुए। हजारों क्रांतिकारियों को गोली खानी पड़ी। सारे शहीद हमसे दूर चले गए। जान पर खेलकर हमें आजादी देनवाले क्रांतिकारी हमसे विदा लेते समय कहते थे-
गोली लगती रही ख़ून गिरते रहे
फ़िर भी दुश्मन को हमने न रहने दिया
गिर पड़े आँख मूँदे धरती पे हम
पर गुलामी की पीड़ा न सहने दिया
अपने मरने का हमको न गम साथियों
अब हमपर निर्भर करता है कि हम शहीदों के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं या अहसानफ़रामोशी का सबूत बनना चाहते हैं। इस उम्मीद के साथ कि कोई तो शहीदों और उनके सपनों का खयाल करेगा, मैं अपनी बात समाप्त करती हूँ। चलते-चलते भगतसिंह के वे दो नारे जो उन्होंने अदालत में लगाए थे-
इन्क़लाब ज़िन्दाबाद! साम्राज्यवाद मुर्दाबाद!
बच्चों के भाषण होने से छोटे और सरल हैं ये सब! वरना आजा दी पर पिछले साल साझा किए में आज भी बदलाव नहीं आया है। वन्दे मातरम् का नारा खुद को भी खास पसन्द नहीं। अब इस तरह के भाषण में आजादी का सच कैसे बयान किया जाता?
चलते-चलते
लोहिया जी ने अंग्रेजों के लिए कुछ इस तरह से कविता बनाई थी-
"दगाबाज, मक्कार, सितमगर बेईमान, जालिम हत्यारे
डाकू, चोर, सितमगर, पाजी, चले जा रहे हैं सा......।"
-भाषा के विभिन्न संदर्भ और डा राम मनोहर लोहिया से
चलते-चलते
लोहिया जी ने अंग्रेजों के लिए कुछ इस तरह से कविता बनाई थी-
"दगाबाज, मक्कार, सितमगर बेईमान, जालिम हत्यारे
डाकू, चोर, सितमगर, पाजी, चले जा रहे हैं सा......।"
-भाषा के विभिन्न संदर्भ और डा राम मनोहर लोहिया से
बहुत अच्छे भाषण हैं। इंकलाब जिन्दाबाद!
जवाब देंहटाएंभाषण के अंश बहुत अच्छे हैं, क्या अभी भी हम नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं,जो देश की प्रगति में बाधा डालते हैं ।
हटाएं"आज जब हमारे देश में आदर्श के नाम खिलाड़ी, फ़िल्मी सितारे और अमीर उद्योगपति सामने हैं, तब शहीदों की चमक फीकी पड़ती मालूम हो रही है..."
जवाब देंहटाएं"अब हमपर निर्भर करता है कि हम शहीदों के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं या अहसानफ़रामोशी का सबूत बनना चाहते हैं..."
बेहतर...
ये भी खूब रही.
जवाब देंहटाएंbahut sahi kaha aapne.. aaj desh ki janta bhookhi nangi bhale hoti ja rahi hai magar mantralay ka shauchalay bananae ke kliye lakho rupaye kharch ho rahae hain.. fir bhi desh mahan hai...
जवाब देंहटाएं652626+
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआपका पोस्ट सराहनीय है.....कृप्या यहाँ भी पधारें....
जवाब देंहटाएं--Good News For Hindi Reader--
The best hindi blog
Click Here To Open Now
Welcome for all visitors
धाकङ भाषण
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआपने स्वतंत्रता दिवस पर
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा भाषण लिखा है उसके लिए धन्यवाद
बहुत ही अच्छा भाषण लिखा है, धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं15 अगस्त हिंदी में भाषण
जवाब देंहटाएंRRB Allahabad ALP Cutoff 2018
जवाब देंहटाएंRailway Allahabad ALP cutoff 2018
RRB Allahabad ALP Expected Cutoff 2018
Check Here
Know More
RRB Patna ALP Cutoff 2018
Railway Patna ALP cutoff 2018
RRB Patna ALP Expected Cutoff 2018
Check Here
Know More
I love my India
जवाब देंहटाएंYour website is full of knowledge. This shows real Indian Patriotism on your blog. Jai Hind
जवाब देंहटाएंVery interesting stuff, I came here through google and found this post very useful, keep it up....Railway Recruitment Boards (RRBs) & Railway Recruitment Cells (RRCs) will conduct several recruitment drives under Railway recruitment 2020 to recruit more than 1.0 lakh candidates on several vacant positions in Indian Railways.
जवाब देंहटाएं